Twin Tower Demolished: ट्विन टावर वाली जगह पर अब क्या बनेगा? जानें  सुपरटेक के नए प्लान..

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 11:10 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बने सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया गया था। वही अब इस की जगह क्या बनाया जाएगा यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है। वही इस के बारे में बात करते हुए खुद सुपरटेक लिमिटेड ने बताया है कि ट्विन टावर वाली जमीन का आवासीय परियोजना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण से उचित मंजूरी मिलने और एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के घर खरीदारों से सहमति मिलने के बाद ही यह फैसला लिया गया है।

सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अरोड़ा ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-93 ए में ध्वस्त किए गए ट्विन टावर्स- एपेक्स और सेयेन, नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि पर निर्मित सेक्टर-93 ए में एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि ट्विन टावर सहित प्रोजेक्ट के बिल्डिंग प्लान को 2009 में नोएडा अथॉरिटी ने अप्रूव किया था, जो कि उस वक्त के भवन नियमों के अनुसार था। बता दें कि ट्विन टावर की जगह पर एक भव्य मंदिर का निर्माण होने की बात भई सामने आ रही है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती। बताया जा रहा है कि भव्य मंदिर में रामलला और भोलेनाथ के साथ अन्य भगवान की मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। साथ ही साथ बच्चों को खेलने के लिए एक बड़ा पार्क पर बनाया जाएगा, जिसमें हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘भवन योजना से कोई विचलन नहीं किया गया था और प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद ही भवन का निर्माण किया गया था। अब दोनों टावरों को ध्वस्त कर दिया गया है और हमने सुप्रीम कोर्ट के अनुसार विध्वंस में शामिल एजेंसियों को ₹17.5 करोड़ की विध्वंस लागत का भुगतान कर दिया है।’ आरके अरोड़ा ने कहा कि हम नोएडा अथॉरिटी की मंजूरी से उस जमीन का इस्तेमाल करेंगे और आरडब्ल्यूए की सहमति लेकर उस जमीन का नियमानुसार इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने ट्विन टावरों के 95 प्रतिशत घर खरीदारों को पैसा वापस कर दिया है। शेष 5 प्रतिशत लोग जो हमारे पास आ रहे हैं, हम उन्हें संपत्ति दे रहे हैं या ब्याज के साथ पैसा वापस कर रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static