Bhura Murder Case: भूरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 02:16 PM (IST)

मेरठ: पुलिस ने सरधना में शिवम उर्फ भूरा की हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में आरोपी रोहित उर्फ लाला उर्फ राजा और शहजाद उर्फ कल्वी गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि 26 दिसंबर को थाना सरधना के ग्राम औरंग नगर रार्धना में शिवम उर्फ भूरा नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उन्होंने बताया कि घटना में रोहित और शहजाद का नाम सामने आया था जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। मंगलवार रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलावा गांव की पुलिया के पास घेर लिया और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों- लोकेंद्र, करण और आशीष के साथ मिलकर तेजपाल के कहने पर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इन अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा और मृतक के मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस उन्हें बरामदगी स्थल पर ले गई।

टाडा ने बताया कि इसी दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और दो खोखा कारतूस बरामद किये गये। घटना में शामिल शेष अभियुक्तों तेजपाल, लोकेन्द्र, आशीष और करण की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static