एक साथ उठीं दो अर्थियां: भाई के बिना एक पल भी नहीं जिया… सदमे में छोटे भाई की भी मौत, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:16 PM (IST)

Mahoba News: जिले के कुलपहाड़ तहसील के सुंगिरा गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक बड़े भाई की मौत के बाद उसका छोटा भाई सदमे से चल बसा। परिजनों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच गहरा स्नेह था और उन्होंने जीवनभर साथ निभाया। दुर्भाग्यवश, उनका अंतिम सफर भी एक साथ ही हुआ।
दोनों भाइयों की एक साथ हुई मौत से गांव में शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी कल्लू कुशवाहा लंबे समय से बीमार थे और ग्वालियर के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जब यह दुखद समाचार गांव पहुंचा, तो छोटे भाई प्यारे लाल कुशवाहा को इतना गहरा सदमा लगा कि उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि प्यारे लाल अपने बड़े भाई से अत्यधिक प्रेम करते थे और इलाज के दौरान लगातार उनकी तबीयत की खबर ले रहे थे। जैसे ही उन्हें भाई की मौत की खबर मिली, वह खुद को संभाल नहीं सके। दोनों भाइयों की एक साथ हुई मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई।
एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते थे
परिजनों के अनुसार, दोनों परिवार साथ मिलकर खेती-बाड़ी करते थे और एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते थे। मृतक प्यारे लाल के तीन बेटे हैं, जो अब पिता और चाचा दोनों को एक साथ खोकर स्तब्ध हैं। गांववालों ने इस घटना को भाइयों के बीच गहरे प्रेम का दुर्लभ उदाहरण बताया। शनिवार को गांव में दोनों भाइयों की एक साथ अंत्येष्टि की गई, और गांव की गलियों से जब दोनों की अर्थियां एक साथ उठीं, तो माहौल पूरी तरह शोकाकुल हो गया।