चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत 6 झुलसे, CM योगी ने प्रकट किया शोक
punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 10:05 AM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के जिलाधिकारी को आकाशीय बिजली से दिवंगत होने वालों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आकाशीय बिजली से घायल व्यक्तियों के समुचित चिकित्सा प्रबंध के भी निर्देश दिए हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत कोटा कदैला मजरा शिगवा आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग बुरी तरह से झुलसे आशिष पुत्र राजा उम्र 12 साल, रामदयाल पुत्र देवी दयाल उम्र 14 साल, बृजेश पुत्र कमलेश उम्र 20 साल दीनदयाल पुत्र बाबूलाल उम्र 16 साल अंकित पुत्र धर्मपाल, गोलू पुत्र अभिलाषा उम्र 12 साल वहीं आशिष पुत्र राजा एवं रामदयाल पुत्र देवी दयाल को अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।