होली पर रंगों की खुशियों में पसरा मातम, गैस रिसाव से लगी आग, एक बच्ची सहित दो लोगों की जिंदा जल कर मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 12:35 PM (IST)

अंबेडकरनगर : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में होली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में लगी आग से झुलसकर एक बच्ची सहित  दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना देर रात की है। 

रंगों की खुशियों में घुली उदासी  
पूरा मामला बेवाना क्षेत्र के समोखपुर गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण लगी आग की चपेट में आने से दो लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई। वहीं, एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। दंपत्ति का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। होली से पहले हुई इस घटना ने रंगों की खुशियों में उदासी घोल दी है।

माचिस जलाते ही लगी आग
समोखपुर गांव निवासी हौंसला प्रसाद बृहस्पतिवार को नया गैस सिलिंडर लेकर आए थे। बीती रात को घर के अंदर खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। हौंसला प्रसाद अपनी पत्नी कमला देवी बड़ी बेटी दिव्यांशी, छोटी बेटी शिवांशी के साथ घर के अंदर थे। नातिन श्रेया उम्र चार वर्ष अंदर सो रही थी। खाना बनाने के लिए शिवांशी ने जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई वैसे ही पूरे घर में आग लग गई। जिसके बाद हौंसला प्रसाद, कमला देवी और शिवांशी आग से बचने के लिए घर से बाहर भागे। वहीं घर के अंदर फंसी दिव्यांशी और श्रेया आग में बुरी तरह झुलस गए। दिव्यांशी और श्रेया को बचाने के लिए घर में घुसे कमला देवी और हौंसला प्रसाद भी आग में झुलस गए।

पुलिस का बयान 
 दमकलकर्मियों की मदद से घंटों बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे गंभीरों में से दिव्यांशी(19) और श्रेया(4) को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हौंसला प्रसाद और कमला देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आग लगने से दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static