सीतापुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो की मौत, चार अन्य घायल
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 02:36 PM (IST)

सीतापुर: जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में सिधौली-बिसवां मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार देर शाम सिधौली थाना क्षेत्र में हुई जब वाहन के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और इसके बाद वाहन ने पहले मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे सो रहे एक बुजुर्ग को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सर्वेश (32) और चेड्डू (65) के रूप में हुई है। वाहन ने चार अन्य लोगों को भी टक्कर मारी, जो घायल हो गये और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि वाहन में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार