कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र में एक ही गांव से दो नाबालिक लड़कियां गायब, 80 दिन का वक्त बिता नहीं लगा कोई सुराग
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:10 PM (IST)
कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): यूपी के कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से दो लड़कियों के गायब होने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। बता दें कि पिछले 80 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक दोनों नाबालिक लड़कियों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं इस मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
बता दें कि पहली घटना जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव में 5 अगस्त को घटित हुई जिस दौरान खेतों के बीच अपने मासूम भाई के साथ भैंस चराने गई 12 साल की नाबालिक छात्रा सोनी अचानक गायब हो गई नाबालिक मासूम भाई के मुताबिक भैंस चराने को लेकर खेतों में नुकसान की बात कहकर कुछ लोगों ने दौड़ाया था जिसके बाद उसकी बहन वहां से लापता हो गई फिलहाल कई बार तहरीर देने के बावजूद भी अब तक लापता नाबालिक छात्रा सोनी का कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं इस पूरी घटना को लेकर परिजनों ने कुशीनगर के पुलिस कप्तान केशव कुमार को तहरीर देते हुए स्थानीय थाने की पुलिस कर्मियों की लापरवाही बताई है और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर लापता सोनी को ढूंढने की मांग की है।
दूसरी घटना भी जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव से ही है जहां 14 साल की खुशी 16 अगस्त को गायब हुई पीड़ित पिता ने बताया कि दो बहने एक साथ गायब हुई थी लेकिन एक वापस घर आ गई और दूसरी बहन खुशी जिसकी उम्र 14 वर्ष है उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया हालांकि पिता ने इस पूरे मामले पर कुछ लोगों पर अपहरण कर लेने का भी आरोप लगाया है फिलहाल इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं पीड़ित पिता ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान कुशीनगर से शिकायती पत्र देकर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई है।

