आमने सामने से टकराए दो ट्रक, भीषण हादसे में 4 की मौके पर मौत, एक घायल
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 02:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_29_458278763untitled.jpg)
लखनऊ : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बृहस्पतिवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पाली पुलिस थाने के प्रभारी मदन लाल मराबी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर पाली इलाके में एक भोजनालय के पास हुई।
एक ट्रक शहडोल से उमरिया जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक विपरीत दिशा में जा रहा था। उमरिया जा रहे ट्रक में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे वाहन में सवार एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना के समय दोनों ट्रक तेज गति से गुजर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।