लखनऊ में भीषण सड़क हादसा; वैन, इनोवा और ट्रक की जोरदात भिड़ंत...4 की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 08:30 AM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा नहर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक वैन, इनोवा और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, किसान पथ पर बृहस्पतिवार को तकरीबन आठ बजे एक इनोवा से कव्वाली टीम बिहार से बदायूं जा रही थी। उसमें आठ लोग सवार थे। किसान पथ पर बीबीडी इलाके में इनोवा में पीछे से एक ट्रक से टक्कर लगी। ऐसे में इनोवा चालक ने रफ्तार धीमी की। रफ्तार कम होते ही वह ट्रक इनोवा में और तेजी से जा घुसा। इन दोनों की टक्कर के बाद ट्रक के पीछे आ रही वैन उससे टकरा गई। वैन के पीछे आ रहा कंटेनर उससे जा भिड़ा।
वैन को गैस कटर से काटकर निकाला गया
वैन काफी रफ्तार से ट्रक से टकराई। जिससे अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे से उसमें कंटेनर भिड़ गया। उसकी टक्कर इतनी तेज थी कि वैन पिचकर सिमट गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन निकाल नहीं पा रहे थे। जब दमकल की टीम पहुंची तब क्रेन से पहले कंटेनर और ट्रक को हटाया गया। फिर वैन के कुछ हिस्से को गैस कटर से काटकर चारों को निकाला गया। जिसमें से तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि लाले यादव की हालत गंभीर हैं।
हादसे में हुई इन लोगों की मौत
वैन सवार चिनहट के खंदक गांव की रहने वाली किरन यादव (40), उनके बेटे शुभम उर्फ कुंदन यादव (22), हिमांशु (27) और इनोवा सवार मुजफ्फरनगर के शहजाद (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनोवा सवार शाहजहांपुर के राजन, बरेली की तस्लीम व शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और ट्रक चालक सुशील घायल हो गए। यह हादसा बहुत भीषण था, ऐसा लग रहा था कि पलक झपकते ही हादसा हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।