UP के इस जिले में भीषण हादसा, कार पलटने से दो युवकों की मौत, छह अन्य घायल

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:54 AM (IST)

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा रतनपुरी थाना इलाके में खतौली बाईपास के पास हुआ। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहित पाल (25) और कुणाल (24) के रूप में हुई है जो गाजियाबाद जिले के बिहारीपुरा निवासी थे। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) तेजसिंह ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की हालत गंभीर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static