भीषण सड़क हादसा: पेपर देने जा रहे भाई-बहन को रोडवेज बस ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:21 PM (IST)

Kashganj News: उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी राजकुमार का पुत्र सुमित (15) और पुत्री गुंजन (14) अपने गांव से मोहनपुरा के रानी अवंति बाई कॉलेज में पेपर देने जा रहे थे कि तभी उन्हे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। मृतक लड़की कक्षा 8 और लड़का कक्षा 9 का छात्र था। हादसे के बाद परिजनो ने मौके पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static