मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद विस्तार पर टिप्पणी से उमा भारती का इनकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 07:56 PM (IST)

लखनऊः भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद के विस्तार पर बृहस्पतिवार को टिप्पणी से इनकार किया।

बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने आईं उमा भारती से अदालत से बाहर संवाददाताओं ने जब मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद विस्तार पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'ये यहां, कोर्ट में क्या कहना उसका।'

शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद का बृहस्पतिवार को विस्तार किया गया। इसमें 28 मंत्री शामिल किए गए, जिनमें से एक दर्जन लोग भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।

सिंधिया के मार्च में कांग्रेस छोड़ने के बाद ही राज्य में कमलनाथ सरकार गिर गयी थी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए मंत्रियों को भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static