क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर बदमाशों ने फेंका बम, घटना सीसीटीवी में कैद

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 02:21 PM (IST)

कानपुर [प्रांजुल मिश्रा]: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कानपुर कमिश्नरेट के बर्रा–जरौली इलाके में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया के घर पर बदमाशों ने बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार, कार सवार नकाबपोश बदमाश देर रात अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया के घर के बाहर पहुंचे और उनके घर को निशाना बनाते हुए बम फेंक दिए। धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कार की नंबर प्लेट पर कालिख पोत रखी थी, ताकि वाहन की पहचान न हो सके। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों की गतिविधियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और उनकी तलाश में जुटी हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static