उमा भारती का कांग्रेस पर करारा प्रहार, कहा- नरेंद्र मोदी का विरोध ईर्ष्या की राजनीति

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 06:16 PM (IST)

लखनऊः केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उमा ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का विरोध ईर्ष्या की राजनीति कहलाएगी। उन्होंने कहा कि अब गांधी-नेहरु परिवार को अपना आधार खड़ा करने में लंबी तपस्या करनी पड़ेगी।

दरअसल उमा भारती अपना जन्मदिन मनाने इलाहाबाद पहुंची। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उमा भारती का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ईर्ष्या की राजनीति कर रही है। अब उसे अपना आधार खड़ा करने के लिए कड़ी तपस्या करनी होगी। शायद इसमें 40 साल भी लग सकते हैं।

उमा ने कहा कि कांग्रेस संसद में लड़कर गतिरोध न पैदा करे। कांग्रेस को अपनी हैसियत सड़क पर लड़ने लायक बनानी चाहिए। उसे संसद में न लड़कर सड़क पर लड़ना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static