‘मुसलमान मान लें भारत हिंदू राष्ट्र है’, उमा भारती  ने कहा-  मैं नमाज पढ़ लूं तो मुस्लिम नहीं बन जाऊंगी

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 01:20 PM (IST)

यूपी डेस्क:  मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंदू एकता, हिंदू राष्ट्र, धर्मांतरण, आरक्षण और राजनीति पर कई तीखे व बेबाक बयान दिए। उन्होंने कहा कि वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हिंदू राष्ट्र की खुलकर वकालत करने से खुश हैं, क्योंकि “बुंदेलखंड की धरती से हमेशा ऐसी विभूतियाँ उठती रही हैं।”

“भारत हिंदू राष्ट्र है”—उमा भारती

उमा भारती ने कहा कि भारत मूलतः हिंदू राष्ट्र है और इसे स्वीकार करने में किसी को हिचक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा—“हिंदू राष्ट्र इसलिए सेक्युलर है क्योंकि हिंदू ने हर मज़हब को स्थान दिया है। जब इस्लाम, जैन, बौद्ध और ईसाई धर्म नहीं थे, तब भी सनातन था। हिंदू विविधता में एकता का प्रतीक है।” उन्होंने जातिभेद को हिंदू समाज की सबसे बड़ी कमजोरी बताया और कहा कि आर्थिक समानता ही हिंदू एकता की नींव है।

 

धर्मांतरण और लव जिहाद पर सख्त रुख

उमा भारती ने धर्म परिवर्तन और लव जिहाद को गंभीर अपराध बताते हुए कहा—

“धर्मांतरण और लव जिहाद राष्ट्रद्रोह है। भारत में सभी धर्मों का सम्मान है, लेकिन धोखे से धर्म बदलवाना अपराध है। घुसपैठियों को देश में एक मिनट भी रहने का हक नहीं।” उन्होंने कहा कि भारत सभी धर्मों को सम्मान देता है, और “सियाराम में सब जग जानी” यही भारत की पहचान है।

 

उमा ने यह भी कहा कि—

“अगर मैं कुरान पढ़ लूं, दरगाह जाऊं या अल्लाह बोल दूं, तो मैं मुस्लिम नहीं बन जाऊंगी। यह धर्म परिवर्तन नहीं है। लेकिन अगर जबरन या छल से धर्मांतरण हो, तो वह जघन्य अपराध है।”

 

राहुल गांधी पर तीखा हमला

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उमा भारती बोलीं—

“राहुल जनेऊ पहनने का नाटक करते हैं। कल गाय का मुद्दा बढ़ गया तो गोबर का टीका लगा लेंगे और जेब में गौमूत्र रखकर घूमेंगे। नाटक करने में नंबर वन हैं।”

उमा भारती ने साफ किया कि वह किसी पद की इच्छुक नहीं हैं, लेकिन गंगा और गौ माता से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी के लिए हमेशा तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static