उमेशपाल हत्याकांडः बमबाज गुड्डु मुस्लिम और शूटर साबिर की मिली लोकेशन, जानिए कहां हैं छिपे?

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:48 PM (IST)

प्रयागराजः उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी बमबाज गुड्डु मुस्लिम और शूटर साबिर र्की तलाश में एस टी एफ को सफलता मिल गई है। गुड्डू और साबिर की लोकेशन कटक में मिली है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो चुकी है। कटक पुलिस भी दोनों को गिरफ्तार करने में सहारा बनेगी। धूमनगंज के रहने वाले अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शार्प शूटर साबिर की तलाश लागातार जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी दोनों की लोकेशन ओड़िशा में मिली थी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों को भनक लग गई थी और दोनों वहां से भाग निकले थे। इस समय दोनों की लोकेशन कटक में मिली है। जहां पर स्थानीय टीम को पहले से लगा दिया गया है। जिससे इस बार किसी प्रकार की कोई कमी और गलती न हो सके। एस टी एफ टीम, स्थानीय पुलिस की भी मदद लेगी। गुड्डू ने मारा था बम, दूसरे को साबिर ने चलाई थी गोलियां उमेश पाल हत्याकांड के जिन दो आरोपियों गुड्डू मुस्लिम व साबिर का घर कुर्क किया गया, उन दोनों ने ही उमेश पाल के दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या की थी। गनर राघवेंद्र सिंह पर गुड्डू ने बम से चलाया था तो दूसरे गनर संदीप निषाद पर साबिर ने गोलियां चलाई थी। पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले दोनों शूटर अभी तक फरार हैं।

PunjabKesari

3 आरोपी मुठभेड़ मे हो चुके हैं ढेर:
उमेश पाल पर गोली मारकर हत्या करने वाले असद, गुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। हालांकि, दोनों मनर की हत्या करने वाले गुड्डू, साबिर व अरमान अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं।

गुड्डू मुस्लिम पर दर्ज है 22 मुकदमे
उमेशपाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम विधायक राजूपाल हत्याकांड में भी नामजद है। पूर्वांचल के बाहुबलियों के खास गुर्गे पर 22 मुकदमे दर्ज है। यह बम बनाने में माहिर है। लखनऊ में एक शिक्षक की हत्या में भी गुड्डू का नाम आया था। प्रयागराज में इसके ऊपर 18 मुकदमे है बाकी गोरखपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर में दर्ज हैं। उस पर 1995 में कर्नलगंज थाने से गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

अशरफ की पत्नी जैनब का आलीशान बंगला कुर्क
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अशरफ की पत्नी जैनब के घर की रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आलिशान बंगले को कुर्क कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स के साथ धूमनगंज के हटवा में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशरफ की पत्नी फरार है। इसके पहले जैनब के मायके वालों पर वक्फ की प्रॉपर्टी बेचने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की दिनदहाड़े 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा आतीक के पत्नी शाईस्ता को भी आरोपी बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static