''11 साल, 50 हारें''... राहुल की ''नेतागीरी'' में डूबी कांग्रेस? केशव मौर्य का तीखा वार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:15 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की 'नेतागीरी' में पार्टी पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी है। राहुल गांधी, रायबरेली और अमेठी के 2 दिवसीय दौरे पर हैं।
'मनमोहन सरकार रिमोट से चली, अब खरगे को भी सांस नहीं लेने दे रहे'
मिली जानकारी के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस का 'शाही परिवार' 10 वर्ष तक देश के प्रति जवाबदेह बनने के बजाय डॉ. मनमोहन सिंह सरकार को रिमोट कंट्रोल से 'हांकता' रहा। उन्होंने कहा कि आखिरकार मनमोहन सिंह सरकार का जब पतन हुआ तब से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पिछले 11 वर्ष में 50 से अधिक चुनाव हारी। मौर्य ने कहा कि अब और बदनामी से बचने के लिए सबसे पुरानी पार्टी ने अपने भविष्य का भार अपने सबसे बुजुर्ग नेता (मल्लिकार्जन खरगे) पर डाल दिया। शाही परिवार उन्हें तब निर्देश दे रहा है जब वे सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने बांटी सोलर गाड़ियां, अब शहीद शुभम द्विवेदी के घर पहुंचेंगे
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और अमेठी के 2 दिवसीय दौरे की शुरुआत की। राहुल ने रायबरेली में वंचितों को सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां वितरित कीं। राहुल बुधवार को यानी आज (30 अप्रैल) शुभम द्विवेदी के शोक संतप्त परिजनों से मिलने कानपुर जाएंगे। शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में मारे गए थे। इस हमले 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।