जन आशीर्वाद यात्रा में बोले केंद्रीय मंत्री - बीवियां 4 हों या 40, बच्चे 2 ही अच्छे, नहीं तो...

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 04:44 PM (IST)

गोंडा: केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा गोंडा पहुंची। यात्रा शुरू करने के पहले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने सरकार की योजनाओं का बखान किया।  

वहीं जनसंख्या कानून को लेकर उन्होंने भाकियू नेता गुलाम मोहम्मद पर निशाना साधते हुए कहा कि बीवियां 4 हों या 40, लेकिन 2 बच्चों से ज्यादा हुए तो कानून लागू होगा। उनको सरकार द्वारा बनाए गए कानून का पालन करना होगा। 

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता गुलाम मोहम्मद जौला ने उत्तर प्रदेश सरकार की नई जनसंख्या नीति का मखौल उड़ाते हुए कहा था कि हम मुस्लिम चार शादियां करने के अधिकारी हैं इसलिए नए जनसंख्या कानून के तहत हमें आठ बच्चे पैदा करने की इजाजत मिलनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static