केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चखा बनारसी गोलगप्पे का स्वाद, दुकानदार को दिया ईनाम

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 06:26 PM (IST)

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को बनारसी गोल गप्पे का स्वाद चखा। इस दौरान दुकानदार ने स्मृति से गोल गप्पे के स्वाद पूछते हुए कहा कि गोलगप्पे आपको कैसे लगे तो उन्होंने कहा कि हर हर महादेव भईया खुश रहिए स्वस्थ्य रहिए। उन्होंने दुकानदार से खुश होकर उसे 1000 रुपए भी दिए। वहीं स्मृति ईरानी को गोल गप्पे की दुकान में देखकर लोगों की भीड़ गई। इस दौरान कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाई।
PunjabKesari
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी दौरे पर है। वहीं स्मृति ईरानी वाराणसी में बीजेपी के संगठन मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद कचहरी सड़क से जब गुजर रही थी कि उन्होंने बनारसी गोल गप्पे का स्वाद लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static