Unnao News: SBI बैंक के कैश काउंटर तक पहुंचा बेखौफ सांड, अंदर मौजूद लोगों में बना अफरा-तफरी का माहौल
punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 11:19 AM (IST)
(विशाल चौहान) Unnao News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला उन्नाव (Unnao) में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) बड़ी तेजी के साथ वायरल (Viral) हुआ है। जिसमें एक एसबीआई बैंक (SBI Bank) के अंदर कैश काउंटर (Cash Counter) तक सांड (Bull) घुस गया। यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सांड (Bull) को भगाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) डंडा लेकर पहुंचा और उसे काफी मशक्कत के बाद बैंक (Bank) से बाहर निकाला। जिसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली। अब बैंक के अंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
सांड की वजह से बैंक के अंदर बना अफरा-तफरी का माहौल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक सांड एसबीआई जवाहरनगर ब्रांच बैंक के अंदर दिखाई पड़ रहा है। वहीं तमाम खाताधारक उससे बचने के लिए इधर-उधर भागते हुए और पीछे हटने की बात कहते हुए दिख रहे हैं। काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा। बैंक के अंदर सांड को देख खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सांड बड़े ही आराम से बैंक के अंदर टहल रहा था और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था।
सांड ने बैंक के अंदर किसी पर भी नहीं किया हमला
अब सवाल यह है कि जब इस तरह बैंक में सांड घुस सकता है तो कोई भी संदिग्ध भी जा सकता है। हालांकि बीते दिन जिस गार्ड की ड्यूटी थी वह छुट्टी पर था। इस मामले में बैंक के किसी भी कर्मचारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। वही बैंक के बगल में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले सोनू सरदार ने बताया कि यहां पर बैंक के अंदर एक सांड घुस गया था, काफी मशक्कत के बाद यहां के गार्ड ने उसको बाहर निकाला। ठंड ज्यादा हो रही है इस वजह से वह सांड बैंक के अंदर आ गया था। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है ना ही किसी को चोट लगी है।