Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगे बिजली मीटर की जांच शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:44 PM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के घरों में लगे बिजली मीटरों की जांच प्रक्रिया आज, यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गई। यह जांच विद्युत परीक्षण शाला में की जा रही है। दरअसल, 17 दिसंबर को दोनों सांसदों के घर लगे दो-दो किलोवाट क्षमता के बिजली मीटरों को सील कर दिया गया था। इन मीटरों को गड़बड़ी के आरोपों के चलते परीक्षण के लिए विद्युत परीक्षणशाला भेजा गया। बिजली विभाग की ओर से दोनों के नाम नोटिस जारी किया गया था। बिजली चोरी के आरोप में उन्हें करोड़ों रुपए का जुर्माना भी लग चुका है और FIR भी दर्ज हो चुकी है।

बता दें कि जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई थी। जिस पर बिजली डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ शिकायत करते हुए FIR दर्ज की थी। उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला था। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया था। आरोप था कि बिजली डिपार्टमेंट के लोगों को सांसद जिया के पिता ने धमकाते हुए कहा, "हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।" वहीं, एक्सईएन सुप्रीत सिंह ने सांसद और पूर्व सांसद को क्रमशः 19 और 23 दिसंबर को जांच के लिए पहले दो नोटिस भेजे। अंतिम नोटिस में 25 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई, जिसके बाद जांच प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

1.91 करोड़ का लगा था जुर्माना 
इस जांच के दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की ओर से उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जांच का उद्देश्य सांसद पर लगे आरोपों की सत्यता की पुष्टि करना और किसी भी अनियमितता को उजागर करना है। इससे पहले जियाउर्रहमान बर्क के घर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है। विभाग ने सांसद को नोटिस जारी किया है। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जुर्माना तय कर दिया है। साथ ही नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। सांसद और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो मीटर लगे हैं। दोनों की क्षमता चार किलोवाट है। दोनों ही मीटर से छेड़खानी कर बिजली चोरी की गई। इसी क्रम में जुर्माना बनाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static