यूपीः 1102 श्रमिकों को मिला 1 लाख 11 हजार 200 दिन का रोजगार, खिल उठे चेहरे

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 01:42 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत 1102 मजदूरों को एक सौ दिन प्रति श्रमिक के हिसाब से 1 लाख 11 हजार 200 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इन श्रमिकों के खाते में मजदूरी का भुगतान इएफएमएस के माध्यम से 201 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 50 हजार 2 सौ रूपया का भुगतान किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत श्रमिकों को उनके गांव मे ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिले के बहादुरपुर विकास खण्ड मे 43 श्रमिको को 100 दिन का,बनकटी विकास खण्ड मे 102 श्रमिको को ,बस्ती सदर विकास खण्ड के 41 श्रमिको को ,दुबौलिया विकास खण्ड के 154 श्रमिको को ,गौर विकास खण्ड के 138 श्रमिको को रोजगार मिला। 

वहीं हरैया विकास खण्ड के 70 श्रमिकों को,कप्तानगंज विकास खण्ड के 36 श्रमिकों को,कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के 63 श्रमिकों को,परशुरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के 60 श्रमिकों को,राम नगर विकास खण्ड क्षेत्र के 4 श्रमिको को ,रूधौली विकास खण्ड क्षेत्र के 41 श्रमिको को,सल्टौला विकास खण्ड क्षेत्र के 272 श्रमिकों को,साउंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के 35 श्रमिकों को,विक्रम जोत विकास खण्ड क्षेत्र के 43 श्रमिको को रोगजार दिया गया है। इन श्रमिकों के खाते मे मजदूरी का भुगतान ईएफएमएस के माध्यम से सीधे इनके बैंक खाते मे भेज दिया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static