UP: 4 साल की बहन ने 8 महीने के भाई को पानी समझ कर पिलाया डीजल, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 04:07 PM (IST)

नोएडा: नोएडा में चार साल की बच्ची ने गलती से अपने आठ माह के भाई को बोतल में रखा डीजल पानी समझकर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में हुई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले लव कुश ने कल अपने घर में बोतल में डीजल भर कर रखा था और रात में उनकी चार साल की बेटी ने पानी समझकर अपने छोटे भाई कृष्णा को पिला दिया।

उन्होंने बताया कि बच्चे को अत्यंत गंभीर हालत में सेक्टर-3 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static