UP: यातायात नियम तोड़ रहे वाहनों के विरुद्ध महज 4 दिन की कार्रवाई से हुयी 79 लाख की वसूली

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 04:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर 10 से 13 मई के बीच चलाये गये विशेष अभियान में सरकार ने 79 लाख रुपये से अधिक की वसूल की है।       

परिवहन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे प्रदेश में हुयी वाहन चैकिंग के दौरान ओवर लोडिंग और अनधिकृत बसों के संचालन सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते कुल 749 ट्रकों एवं 1408 बसों का चालान कर इन्हें निरुद्ध करने की कारर्वाई की गई। इससे कुल 79.49 लाख रुपये शुल्क वाहन मालिकों से वसूला गया।

इस दौरान कुल 537 ओवरलोड माल वाहनों का चालान किया गया और 212 ट्रक बंद किए गए। इससे 52.04 लाख रुपये शुल्क की वसूली हुई। इसी प्रकार अनधिकृत बस संचालन में भी 1170 बसों का चालान किया गया तथा 238 बसों को बंद किया गया। इन बस मालिकों से 27.47 लाख रुपये का शुल्क वसूला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static