UP: दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के समीप मालगाड़ी के 8 वैगन पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 10:39 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के समीप बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी के 8 वैगन पटरी से उतर कर खेत में जा गिरे। हादसा डीडीयू जंक्शन प्रयागराज डाउन ट्रैक पर हुआ है। प्रयागराज, दिल्ली, कोलकाता ट्रंक मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी गुजरात के हापा से पश्चिम बंगाल जा रही थी और उसमें टाइलें लदीं थीं। लेकिन छित्तमपुर यार्ड के समीप अचानक आठ वैगन (डिब्बा) बेपटरी हो गए। अचानक हुए दुर्घटना के चलते रेलवे के किनारे लगे बिजली के पोल और रेलवे ट्रैक छतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने के बाद पीडीयू नगर मंडल के एडीआरएम राकेश रौशन और आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static