UP: योगी के साथ कई मंत्री भी 25 को लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकता है मौका

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 11:43 AM (IST)

लखनऊ: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे। इस दिन योगी आदित्यनाथ 70 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे। दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के दौरान कई मंत्री भी उनके साथ शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।
PunjabKesari
योगी 2.0 कैबिनेट में युवाओं और महिलाओं को मिल सकती तवज्जो 
भाजपा का मानना है कि विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे युवाओं और महिलाओं का काफी अहम योगदान रहा है। लिहाजा योगी 2.0 कैबिनेट में युवाओं और महिलाओं को तवज्जो मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है, उनमें सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सूर्यप्रताप शाही, असीम अरुण, बेबीरानी मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल, जयप्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, अनिल राजभर का नाम शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर पहले कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं।
PunjabKesari
इन नए चेहरों को मौका मिल सकता है
इसके अलावा कुछ नए चेहरों जिन्हें मौका मिल सकता हैं अंजुला माहौर, राजेश्वर सिंह, अजीत पाल, मनोहरलाल कोरी, प्रतिभा शुक्ला, विपिन वर्मा , धर्मपाल सिंह, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान, राजीव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, अमित अग्रवाल, डॉ जीएस धर्मेश और जयप्रकाश निषाद सहित कई अन्य नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं। 21 मार्च को यूपी के पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास लखनऊ आएंगे और मंत्रिमंडल की औपचारिकताओं पर मुहर लगाएं। 

लखनऊ पहुंचते ही मंत्रियों की सूची को फाइनल किया जाएगा
बता दें कि मंत्रिमंडल के स्वरुप को लेकर योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बातचीत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल गोरखपुर दौरे पर हैं, उनके लखनऊ पहुंचते ही मंत्रियों की सूची को फाइनल किया जाएगा। योगी मंत्रिमंडल में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static