UP: जमीन बेचने की बात से नाराज बेटे ने चाकू से गला रेतकर की पिता की हत्या

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 10:13 AM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीन बेचकर ऋण चुकाने की बात से नाराज बेटे ने आज अपने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फतेहपुर कोतवाली इलाके में फतहाबाद निवासी 58 वर्षीय श्रीराम गौतम की गरुवार शाम उसके इकलौते पुत्र मनोज गौतम ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम के पास 18 बीघा जमीन है और उसने 17 बीघा जमीन पर कर्ज ले रखा था। कर्ज न/न चुकाने पर आये दिन लोग उससे पैसे की मांग करते थे।

उन्होंने बताया कि श्रीराम बेटे से ऋण चुकता करने के लिए जमीन बेचने की बात करता था। मनोज को डर था कि उसका पिता कहीं पूरी जमीन न/न बेच दें। इसलिए वह विरोध करता था। आज शाम जब श्रीराम घर पहुंचा तो मनोज ने चाकू से उनका गला रेत डाला। यह नजारा देख परिवारजनों के होश उड़ गए। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और परिवारजन के बयान दर्ज कर शव पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static