यूपी विधानसभा उपचुनावः 11 सीटों के लिए चुनाव प्रचार शाम 6 बजे खत्म

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 02:42 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव का प्रचार आज शनिवार की शाम 6 बजे समाप्त हो जायेगा। निर्वाचन आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है और पोलिंग पार्टी मतदान वाले इलाके में रवाना कर दी गई हैं।

उपचुनाव केंद्रीय बल की देख रेख में होगा। 11 सीटों के लिये कुल 110 प्रत्याशी मैदान में हैं । इन 11 सीटों में 9 भारतीय जनता पार्टी के पास थीं। रामपुर सीट पर समाजवादी पाटर्ी और जलालपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा था। राज्य की जलालपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, लखनऊ कैंट, गंगोह, मानिकपुर, बल्हा, इग्लास, जैदपुर, गोविंदनगर और घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है। घोसी से जीते फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है जबकि अन्य सीटों से जीते विघायक लोकसभा के लिये चुन लिये गये थे।

बसपा प्रमुख मायावती,सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को उपचुनाव के प्रचार से दूर रखा है। सपा अघ्यक्ष ने आज अंतिम दिन सिफर् रामपुर में प्रचार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static