यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 09:08 PM (IST)

प्रतापगढ़: जिले में वर्षो से संचालित अवैध असलहा बनाने वाले कारखाने का यूपी एटीएस ने भंडाफोड किया है। मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहा,रिवाल्वर, पिस्टल,तमंचा और कारतूस समेत 6 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुख्य अरोपी मौके से फरार हो गया है। एटीएस उसकी गिरफ्तारी के लिए दाबिश दे रही है।
बता दें कि मामला प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुमगौर असरही गांव का है जहां यूपी एटीएस और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके पर 14 निर्मित और भारी संख्या में अर्धनिर्मित असलहे, और उनके बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए है। मौके से 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान मौके से 2 पिस्टल, 2 रिवाल्वर ,2 तमंचा और 17 अर्ध निर्मित असलहे ,300 कारतूस बरामद किया है। फिलहाल कारखाने का मालिक फरार है। मुख्य आरोपी सवालीन अंसारी उर्फ बबलू है जो विगत 5 वर्षों से इलाके में असलहों की फैक्ट्री संचालित कर रहा था।