UP B.Ed. Result 2023: राजमिस्त्री की बेटी शालिनी पटेल बनीं टॉपर, जानिए क्या बनने का है सपना?

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 09:19 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमें वाराणसी की शालिनी पटेल ने 92.50 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। जैसे ही लिस्ट जारी हुई शालिनी के घर में खुशियां छा गईं। बेटी की इस उपलब्धि पर परिजन बेहद खुश हैं।  

UP BEd Result 2023 Mistry daughter Shalini Patel of varanasi became topper of BEd entrance exam

बता दें कि इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। शुक्रवार को जारी किए गए रिजल्ट में वाराणसी की रहने वाली शालिनी पटेल ने प्रदेशभर में टॉप किया। उन्हें 400 में 370 अंक मिले हैं। शालिनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को दिया है। बेटी का रिजल्ट देखकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। रिश्तेदारों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों ने बेटी की कामयाबी पर बधाई दी।

UP BEd Result 2023 Mistry daughter Shalini Patel of varanasi became topper of BEd entrance exam

वाराणसी के सुसवाही निवासी शालिनी पटेल के पिता कल्लू राम पटेल राजगीर (मिस्त्री) हैं। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में टॉपर होने से शालिनी बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि बपचन से ही उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। इसी को ध्यान में रखकर वो शुरू से ही मन लगाकर पढ़ाई कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static