UP 2022 चुनाव में जुटी BJP: एक महीने में बीएल संतोष व राधा मोहन सिंह का दूसरा दौरा कल
punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 09:25 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों का एक माह से कम समय में लखनऊ का यह दूसरा दौरा है।
बता दें कि इससे पहले संतोष और सिंह 31 मई से दो जून तक लखनऊ में थे। बाद में छह जून को भी लखनऊ आए सिंह ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात की थी। भाजपा सू्त्रों ने रविवार को बताया कि सोमवार से संतोष और सिंह लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान 'सेवा ही संगठन', टीकाकरण और अन्य कार्यक्रमों समेत संगठन के विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेंगे। पार्टी नेता प्रदेश कार्य समिति की संभावित बैठक को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।