सिर्फ ग्रीन जोन में होगा UP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकनः दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 12:49 PM (IST)

लखनऊः कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश बोर्ड की कॉपियां का दोबारा मूल्यांकन 5 मई से शुरू होने जा रहा है। यह निर्णय कुछ बदलाव के साथ UP सरकार ने किया है। जारी नए आदेश के अनुसार फिलहाल ग्रीन जोन के जिलों में ही कॉपियों को चेक किया जाएगा। ऑरेंज और रेड जोन में मूल्यांकन का काम नहीं रहेगा। इन दोनों जोन के लिए सरकार नए सिरे से विचार कर रणनीति बना रही है। इस विषय में जल्द ही आदेश जारी होगा।

ऑरेंज जोन के लिए विभाग जल्द तैयार करेगा रणनीति
बता दें कि UP के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि रेड जोन में कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सिर्फ ग्रीन जोन में ही मूल्यांकन होगा। वहीं ऑरेंज जोन के लिए विभाग जल्द ही रणनीति तैयार करेगा।

इसके साथ ही प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की तरफ से UP के सभी DM और बोर्ड की सचिव व शिक्षा निदेशक को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा कहा गया है कि UP बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से 25 मई तक सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए पूरा किया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static