UP बोर्ड परीक्षा में नकल कराया तो होगा आजीवन कारावास, चुकाना पड़ेगा 1 करोड़ का जुर्माना, जान लीजिए नया सिस्टम

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 11:46 PM (IST)

Sultanpur News: नकल विहीन परीक्षा का संकल्प ले चुकी योगी सरकार बोर्ड परीक्षा वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराएगी और प्रत्येक कक्ष में एक आन्तरिक के अलावा एक वाह्य कक्ष निरीक्षक भी तैनात किये जाएंगे। परीक्षा की शुचिता भंग करने को आजीवन कारावास और एक करोड़ रूपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
PunjabKesari
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने सोमवार को बताया कि जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में आज 127 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों तथा पांच जोनल मजिस्ट्रेटों, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा 127 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण हुआ। केन्द्र व्यवस्थापकों को 24 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिये शासन से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया। जिसमें प्रश्न पत्रों के डबल लॉक आलमारियों तथा वायस रिकार्डर युक्त सी.सी.टी.वी. निगरानी में रखें जाने के सन्दर्भ में सावधानियां व दिशा-निर्देश दिए गए।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में भी अब उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम- 2024 लागू होगा। इसमें परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने, प्रश्नपत्र लीक कराने, प्रश्नपत्र हल कराने की कोशिश आदि पर सॉल्वरों एव साल्वर गिरोह को आजीवन कारावास एवं एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static