UP Board Exam: 24 तारीख को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द- शिक्षा मंत्री का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 07:39 PM (IST)

प्रयागराज: यूपी के शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, 24 तारीख को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि 24 को होने वाली परीक्षा बाद में कराई जाएगी। हालांकि ये परीक्ष केवल प्रयागराज जनपद की निरस्त की गई है। जबकि शेष जनपद में परीक्षा जारी शेड्यूल के अनुसा र होगी ।  उन्होंने बताया कि महाकुंभ के कारण प्रयागराज में बोर्ड की परीक्षा रद्द की गई है।

PunjabKesari

आप को बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 में 24 फरवारी से 2025 से 12 मार्च 2025 तक संपन्न होंगी। लखनऊ जिले में कुल 127 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 126 नियमित केंद्र और एक आदर्श कारागार केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर कुल 1,03,778 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें हाईस्कूल के 53,931 (27,048 छात्र और 26,883 छात्राएं) और इंटरमीडिएट के 49,847 (24,524 छात्र और 25,323 छात्राएं) शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक और सख्त कदम उठाए हैं। छात्रों और संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें, जिससे परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता और विश्वसनीयता बनी रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static