UP Board Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए छात्रों को करना होगा इंतजार, चुनाव की वजह से हो सकती है देरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 12:38 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के चलते यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए छात्रों इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, चुनाव के चलते रिजल्ट की तारीखें अभी तक तय नहीं हो सकी। मगर यूपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जब रिजल्ट की तारीख और टाइम तय होगा, तब इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: आज उमेश पाल की मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोपहर 2 बजे जाएंगे उनके घर

बता दें कि, इस बार बोर्ड परीक्षा में बरेली जिले से कुल 98678 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से दसवीं के 52818 और 12वीं के 45864 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। लेकिन, अभी तक इनके रिजल्ट की तारीख तय नहीं हो सकी। अधिकारियों का कहना है कि निकाय चुनाव की वजह से इस बार रिजल्ट में विलंब हो सकता है। बाकी चुनाव आयोग के फैसले पर है। बोर्ड की सभी तैयारियां पूरी हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर इंटरनेट मीडिया पर तमाम तरह की फर्जी सूचनाएं जारी हो रही हैं। जिससे छात्र-छात्राओं में भ्रम की स्थिति बनी। इस पर बोर्ड ने एक पत्र जारी करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि अभी किसी भी तरह की रिजल्ट की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Weather News: जल्द भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, IMD ने 20 से ज्यादा शहरों में जारी किया बारिश का अलर्ट
ह भी पढ़ेंः एक साथ हैं शाइस्ता परवीन, आयशा और गुड्डू मुस्लिम! तलाश में जुटी STF, बढ़ सकती है इनाम की राशि

अधिकारियों का कहना है कि, जब भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। उससे पहले ही छात्रों को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि, इस बार निकाय चुनाव की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हो सकती है। बोर्ड ने चुनाव आयोग से रिजल्ट जारी करने के लिए अनुमति मांगी हैं। कहीं ऐसा न हो कोई भी पार्टी चुनाव में रिजल्ट को अपना मुद्दा बनाकर पेश करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static