UP: लैब कर्मचारी का कमरे में पंखे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 12:56 PM (IST)

नोएडा: थाना बीटा-दो क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-दो में रहने वाले लैब कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि युवक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मोहित रावत नॉलेज पार्क स्थित एक विश्वविद्यालय की एक लैब में नौकरी करते थे। वह जनपद अलीगढ़ के शास्त्री नगर का रहने वाले थे और सेक्टर अल्फा-दो में किराए के मकान में रहते थे। मृतक का परिवार बुलंदशहर के पहासू में रहता है। मोहित की पत्नी करीब तीन महीने पहले अपने तीन बच्चों को लेकर पहासू चली गई थीं। इसके बाद से मोहित यहां पर अकेले रह रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ने घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने के बाद मोहित का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा