यूपी: भैंसे भी नहीं महफूज, बदमाशों ने 23 को बनाया शिकार

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2015 - 09:55 AM (IST)

मेरठ : उत्तर प्रदेश आदमी के साथ लूट की वारदात तो सबके समझ में आता है लेकिन अगर यह लूट भैंसों के साथ हो तो क्या कहेंगे। जी हां, आपने सही पढ़ा। यह वाकया है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का जहां बदमाशों ने 23 भैसों को लूटकर भाग गए। वैसे तो पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लेकिन भैंसे भी सुरक्षित नहीं यह समझ से परे हैं। यहां मेरठ जिले में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि उन्होंने दिन दहाड़े एक डेरी फर्म से 23 भैंसों को लूट लिया। इतना ही नहीं बदमाश लूटी हुई भैंसों को आसानी से ट्रक में भरकर फरार भी हो गए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है और दावा कर रही है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static