यूपी उपचुनाव: BJP ने लहराया जीत का परचम, जानिए किस पार्टी को मिले कितने प्रतिशत वोट?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ साथ उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। कुल 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 सीट पर बीजेपी ने फिर से कब्जा जमाया। वहीं समाजवादी पार्टी को एकमात्र सीट पर जीत मिली। कांग्रेस-बसपा को इस चुनाव में भारी नुकसान हुआ। इन दोनों पार्टियों को एक भी सीट नहीं नसीब हुई। सभी सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
 
PunjabKesari

वोट प्रतिशत में भी बीजेपी ने मारी बाजी
7 सीटों पर हुए उपचुनाव में वोट प्रतिशत पर भी बीजेपी ने बाजी मारी। 36.7 फीसदी वोट के साथ बीजेपी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनीं। वहीं सपा की बात करें तो उसे 23.6 फीसदी वोट मिले। 19 फीसदी वोट के बावजूद बसपा का खाता नहीं खुला। कांग्रेस 7.5 प्रतिशत वोट के साथ प्रदेश की चौथी बड़ी पार्टी बनी है। 

एएमआईईएम को मात्र 0.37 फीसदी वोट
बिहार चुनाव में 5 सीट जीतने वाली असद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एएमआईईएम) को मात्र 0.37 फीसदी वोट ही मिले हैं। बिहार में मिली 5 सीट से उत्साहित ओवैसी ने आगामी विधानसभा चुनाव में लडऩे का ऐलान कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static