UP By Election: 9 बजे तक मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक और गाजियाबाद में हुई सबसे कम वोटिंग
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 10:50 AM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार सुबह नौ बजे तक औसतन 9.67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में खड़े मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार होगा।
इन सीटों पर हुआ इतना मतदान
उपचुनाव में से आठ सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा चुनाव के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट पर मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है। सुबह नौ बजे तक कटेहरी (अंबेडकरनगर) में 11.48,करहल (मैनपुरी) में 9.67,मीरापुर (मुजफ्फरनगर) में 13.01,गाजियाबाद में 5.36, मझवां (मिर्जापुर) में 10.55,सीसामऊ (कानपुर) में 5.73 ,खैर (अलीगढ़) में 9.03,फूलपुर (प्रयागराज) में 8.83 और कुंदरकी (मुरादाबाद) में 13.59 फीसदी मतदान हो चुका था।
90 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत
उपचुनाव में आज कुल 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो जायेगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसी दिन सभी परिणाम सामने आने की संभावना है। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से हैं, जबकि सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में, सपा ने सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीटों पर कब्जा जमाया था। मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का कब्जा था, जो अब भाजपा का सहयोगी दल बन चुका है। वही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि चंद्रशेखर की आजाद समाज पाटर्ी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।