यूपीः कटिया डालकर कर रहे हैं बिजली चोरी तो हो जाइए सावधान! ड्रोन से पकड़ेगा पावर कॉर्पोरेशन

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 10:01 PM (IST)

प्रयागराजः आबादी के हिसाब से देश सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की दशा को सुधारने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मजबूती से लगे हुए हैं। अपराध व अपराधियों को लेकर सख्त योगी सरकार अब अवैध धंधों व कटिया मारपर वक्री है। इसी क्रम में यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड अब बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। बिजली चोरी से विभाग होने वाले नुकसान को रोकने के लिए अब घनी आबादी में ड्रोन कैमरे के जरिए बिजली चोरी पकड़ी जायेगी।

बता दें कि केन्द्र सरकार की रीवैम्प्ड योजना के तहत एलटी लाइन अंडर ग्राउंड करने की भी तैयारी की जा रही है। संगमनगरी प्रयागराज में ज्यादातर हाईटेंशन लाइनों को पहले ही अंडर ग्राउंड किया जा चुका है। रीवैम्प्ड योजना के तहत अंडर ग्राउंड लाइनें बिछाने के लिए मोहल्लों में सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम में केस दर्ज कर कार्रवाई के साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static