यूपी उपचुनावः जौनपुर में बसपा प्रत्याशी ने भरा पर्चा, भाजपा ने अभी तक नहीं की उम्मीदवार की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 05:21 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में जौनपुर की मल्हनी सीट के लिये तीन नवम्बर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन के दूसरे दिन बसपा प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे।  

समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक पारसनाथ यादव के निधन के कारण रिक्त हुयी इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सपा के बीच रोमांचक मुकाबले के आसार हैं। सपा ने दिवंगत विधायक के पुत्र को टिकट दिया है जबकि भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static