UP: अतिक्रमण हटाने गए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दस्ते पर हमला, 3 भाइयों पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 10:45 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के कामबक्शपुर गांव (Kambakshpur Village) में अतिक्रमण हटाने गए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के दस्ते पर कथित रूप से हमला (Attack) करने वाले तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज करवाया गया है।
आरोपियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए टीम पर किया हमला
थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक के बी सिंह की शिकायत पर नवल सिंह, भंवर सिंह तथा कंवर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि चार मई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दस्ता गांव कामबक्शपुर में आरोपियों द्वारा कब्जाई करोड़ों की जमीन से अतिक्रमण हटाने गया था। थाना प्रभारी सिंह के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रितु माहेश्वरी के आदेश पर जिले में एक विशेष अभियान
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर जिले में एक विशेष अभियान चल रहा है। जो भी लोग अवैध अतिक्रमण करते हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता है। आईएएस अफसर रितु माहेश्वरी के आदेश पर अभी तक अरबों रुपए की संपत्ति को माफियाओं से कब्जा मुक्त करवाया जा चुका है और यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।