UP: उमेश मिश्रा के राजस्थान का DGP बनने पर पैतृक गांव में जश्न का माहौल
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 08:03 PM (IST)

गोरखपुर: उमेश मिश्रा को राजस्थान सरकार द्वारा नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मिश्रा के पैतृक गांव सकरौली में जश्न शुरू हो गया। नियुक्ति पर ग्रामीणों ने एक-दूसरे को व गांव में रहने वाले मिश्रा के परिजनों को बधाई दी।
ग्रामीणों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी
उमेश मिश्रा के भतीजे एवं पीसीएस अधिकारी एस.एन. मिश्रा ने गांव वालों को उमेश मिश्रा की नियुक्ति की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। एस.एन. मिश्रा ने कहा, ‘‘यह पूरे क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और सकरौली गांव का कोई व्यक्ति राजस्थान पुलिस बल का प्रमुख बन गया है।"
1989 बैच के IPS अफसर हैं उमेश मिश्रा
बता दें कि आईपीएस उमेश मिश्रा का जन्म 01 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में हुआ था। उमेश मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मिश्रा वर्तमान कांग्रेस सरकार के संकटमोचक रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत की पहली पसंद भी है। मिश्रा की अधिकारियों में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है। मिश्रा राजस्थान के चूरू, भरतपुर और पाली के जिला एसपी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार व निडर आईपीएस के तौर पर होती है।