UP Civic Election: दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन कल, शनिवार को 6,087 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 11:23 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) 2023 के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का कल 24 अप्रैल को अंतिम दिन है। इसी के चलते बीते शनिवार को 6,087 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक महापौर पद के लिए 11, पार्षद पद के लिए 615, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 213, सदस्य के लिए 2090, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 477 और नगर पंचायत सदस्य के लिए 2681 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
ये भी पढ़ें...
- UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश-शिवपाल मिलकर करेंगे नगर निकाय चुनाव प्रचार, बीजेपी के गढ़ में सपा के प्रचार की कमान संभालेंगे शिवपाल
- बुलंदशहर में कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे कई मजदूर...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दें कि, राज्य में चुनाव दो चरणों में 4 मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी। दरअसल, राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे। इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव होगा।