UP Civic Election: पहले चरण के लिए आज से इन जिलों में 17 अप्रैल तक होगा नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 11:26 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आज यानी मंगलवार को नगर निगम और नगर पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं। राज्य चुनाव के मुताबिक, चुनाव दो चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे। पहले चरण में 37 जिलों में और दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराए जाएंगे। प्रथम चरण का चुनाव 4 मई से शुरू होगा। जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 मई होगा। मतगणना 13 मई होगी। 

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के महापौर, 110 वार्ड और 10 नगर पंचायतों के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बल व बैरिकेडिंग की गई है। इसी कड़ी में 17 अप्रैल को नामांकन संपन्न होने के बाद अगली दिन यानी 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं,  20 अप्रैल को नाम वापसी और 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें....
Farrukhabad: स्कूलों में बढ़ रही है भ्रष्टाचारी, मोटी फीस और किताबों व ड्रेस के नाम पर कमीशनखोरी से टूट रही है अभिभावकों की कमर


पहले चरण में इन जिलों में होगा नामांकन
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में होगा नामांकन।

दूसरे चरण में इन जिलों में होगा नामांकन
दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर,बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में होगा नामांकन। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static