UP: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बावजूद संक्रमित हुए सिविल अस्पताल के डॉक्टर नितिन
punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 07:48 PM (IST)

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस से बचाव का रास्ता सोशल डिस्टेंस, मास्क व सैनिटाइजर तो है ही वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं उत्तर प्रदेश लखनऊ के सिविल अस्पताल में नया मामला सामने आया है। जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने के बावजूद एक डॉक्टर संक्रमित हो गया है।
बता दें कि यह उत्तर प्रदेश में इस तरह का पहला मामला है। दरअसल सोमवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉक्टर नितिन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने 15 फरवरी को कोरोना की पहली जबकि 16 मार्च को दूसरी डोज ली थी। उनके संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है।