UP: CM योगी कल नवनिर्वाचित विधायकों के साथ लेंगे विधायक पद की शपथ, जानें पूरा कार्यक्रम

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 09:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली पूर्ण बहुमत जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। इके बाद अब सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 28 मार्च यानि कि कल शपथ दिलाई जाएगी।

बता दें कि नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहीं शपथ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे विधानसभा में मीडिया को भी संबोधित करेंगे।

विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे। जिसके बाद एक-एक कर सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा। जिसको लेकर सोमवार दोपहर दो बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधान सभा मंडप में चुनाव होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static