यूपीः ऑफिस में ताला मारकर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, ये लगाया आरोप
11/26/2020 4:29:14 PM

लखनऊः उत्तर प्रदेश लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ऑफिस में ताला मारकर धरने पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं ने कई महीने से वेतन में कटौती का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कार्यालय में ताला लगाने की यही वजह भी बताया है।
वहीं कांग्रेस कार्यालय में ताला लगाकर बैठे कर्मचारियों को मनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता व प्रभारी जुटे हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है।