यूपीः अब एंटीजन पर भी अस्पतालों में भर्ती किए जा सकेंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज, जरूरी नहीं RTPCR

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 07:20 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज हो रहा है। लिहाजा अस्पतालों के बेड फूल हैं और मरीज भर्ती होने के लिए भटकते भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में राहत भरी खबर है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की भर्ती के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी नहीं है, अब एंटीजन पर भी अस्पताल में भर्ती किए जा सकेंगे। प्रभारी डीएम रौशन जैकब ने इस संबंध में अधीनस्थ अफसरों को निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि अभी तक एंटीजन रिपोर्ट को अस्पताल नहीं मान रहे थे। कई मरीज ऐसे थे जिनके सभी लक्षण कोविड के थे लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी, ऐसे मरीजों को भी भर्ती नहीं किया जा रहा था। प्रभारी डीएम रौशन जैकब ने बताया कि उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी भी मरीज को बेड खाली होने पर भर्ती कर लक्षण के आधार पर इलाज शुरू करना होगा। एंटीजन रिपोर्ट भी उतनी ही मान्य होगी जितनी की आरटीपीसीआर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static