UP Crime: पति ने की पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या, खून से लथपथ कमरे में मिला शव

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 11:58 AM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्थर से सिर कुचलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में रविवार को महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान महेंद्र ने पत्थर से मीरा के सिर पर वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद महेंद्र अपने तीनों बच्चों अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को साथ लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने किया खून से लथपथ शव बरामद
पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर शाम को कमरे का ताला तोड़कर खून से लथपथ महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बताया कि महेंद्र मूलरूप से चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमिलिहा गांव का रहने वाला है और परिवार सहित महोबा शहर के मोहल्ला सत्तीपुरा में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। वह गल्ला मंडी में काम करता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः धर्मांतरण का मामला; पैसे का लालच देकर कराया 500 लोगों का धर्मांतरण, 15 आरोपी गिरफ्तार; 12 के खिलाफ FIR दर्ज
यूपी के मेरठ में परतापुर क्षेत्र के शंकरनगर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जिसमें लगभग 500 लोगों के धर्मांतरण का आरोप है। इस घटना के बाद हिंदू रक्षा दल, किसान मंच और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है और पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static